झाबुआ पुलिस ने 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

झाबुआ कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है । कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कि थांदला की ओर से एक व्यक्ति काले रंग की हीरो एक्स पल्स मोटरसाइकिल पर झाबुआ आ रहा है। उसके पास ब्राउन शुगर की खेप है, जिसे उसने एक थैली में छुपा रखा है।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शाहिद पिता गुलशेर खान, निवासी कोठड़ी, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 3,00,000 रुपये आंकी गई है। साथ ही एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 1,00,000 रुपये बताई जा रही है।

झाबुआ पुलिस की कार्रवाई।

गिरफ्तार आरोपी

  1. शाहिद पिता गुलशेर खान – निवासी कोठड़ी, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान।
  2. काला उर्फ निक्की पिता कमल मारू – निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी।

जप्त सामान

  • 30 ग्राम ब्राउन शुगर – कीमत ₹3,00,000।
  • एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल – कीमत ₹1,00,000।

झाबुआ पुलिस कोतवाली टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम ।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक आर.सी. भास्करे, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक भलसिंह, अर्जुन, केदार, नवदीप, शुभम और मनीष पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी