झाबुआ में सुशासन, जनसुनवाई में शिकायत ।
झाबुआ में सुशासन । 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के महानायक अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है । अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ लेते हैं । लेकिन शपथ की लाज झाबुआ जिले में तो कम से कम नहीं रखी जाती है । झाबुआ जिले में प्रशासन की किस तरह काम कर रहा है इसकी बानगी आपको जनसुनवाई में आने वली शिकायतों को देखकर हो जाएगी ।
मंगलवार को झाबुआ जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई में जमीन बंटवारे नहीं होने की शिकायत सामली गांव के ग्रामीण पुहंचे । इन लोगोें ने शिकायत की है कि पिछले 10 साल से 8 बाई जमीन 1 /8 हिस्सा करने का आवेदन दे रहे हैं । लेकिन 10 सालों में इनकी प्रार्थना पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । इस दौरान सभी दफ्तरों की चौखट पर ये भाई जाकर आ चुके हैं ।
मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों को जिला पंचायत सीईओ ने एक बार फिर से बंटवारे के तहसील में आवेदन करने की सलाह दे डाली । ऐसे में शिकायत लेकर पहुंचे सामली के इन बुजुर्ग किसान के पास सिस्टम पर हंसने के अलावा कोई चारा नहीं बचा । 10 साल से आवेदन देने के बाद भी आवेदन क्यों नहीं हो पा रहा, समस्या कहां आ रही है, और मैदानी अमला काम क्यों नहीं कर रहा है, ये सब जानने के बजाय नए सिरे आवेदन के लिए शिकायतकर्ता को कहा गया ।
शिवराज सरकार में बेलगाम अफसरशाही चर्चा में रही, लेकिन अब मोहन राज में अधिकारी अपनी चाल बदलेंगे या All is well की तर्ज पर सरकार फील गुड करती रहेगी । ये जनता आने वाले कुछ दिनों में जान जाएगी ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।
