झाबुआ विधानसभा के लिए 90 लाख के कामों की दी विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने ।

झाबुआ विधानसभा के लिए 90 लाख विकास कामों की सौगात विधायक विक्रांत भूरिया ने दी है । विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने झाबुआ विधानसभा में अलग-अलग विकास कामों की सौगात दी है । झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रानापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों को विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने 90 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। इस योजना में ग्राम पंचायतों में सीसी रोड, पुलिया निर्माण, पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर, और विद्युतीकरण से संबंधित कार्य शामिल हैं।

प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि “विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना” के अंतर्गत 2024 में सभी ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र का समग्र विकास करना है, और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पंचायत राजनीतिक भेदभाव के कारण विकास से वंचित न रहे।

झाबुआ विधानसभा के लिए 90 लाख के विकास कार्यों की सौगात ।

झाबुआ विधानसभा की इन पंचायतों में होगा काम ।

पहली किश्त के रूप में ग्राम पंचायत रेतालुंजा, गलती, नागनखेड़ी, लम्बेला, सरदारपुरा, अंधारवड, सनोड, माछलियाझिर, भोरकुंडिया, अगेरा, बुधाशाला, मोहनभुरका, रूपाखेड़ा, भाण्डाखेड़ा, माडलीनाथू, दोतड़, पाडलवा, टिकड़ीबोडिया, डिग्गी, ढोल्यावड़ और जुनागांव में सीसी रोड और पुलिया निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है।

इसके अलावा, ग्राम पंचायत कंजावानी, धामनीचमना, खड़कुई में विद्युतीकरण के विस्तार और ट्रांसफार्मर लगाने के कार्यों को भी मंजूरी मिली है। पेयजल आपूर्ति के लिए ग्राम पंचायत ढोल्यावड़, डिग्गी, वगईबड़ी के सजवानीबड़ी, वागलावाट के वडलीपाड़ा, और सनोड के वाल्दीकीमाल में टैंकर प्रदान किए जाएंगे।

विधायक भूरिया ने यह भी कहा कि सभी कार्य पंचायत प्रतिनिधियों और सरपंचों की मांग के अनुसार स्वीकृत किए गए हैं, और भविष्य में भी पंचायतों की आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्य स्वीकृत किए जाते रहेंगे।

इस महत्वपूर्ण घोषणा पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, रानापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर, निहालचंद्र पडियार, शहर अध्यक्ष दिनेश गाहरी, और कई अन्य क्षेत्रीय नेता व सरपंचों ने विधायक भूरिया का धन्यवाद किया। उन्होंने इस सौगात को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया और उनके प्रति आभार प्रकट किया।

विकास कार्यों की यह योजना झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास में एक बड़ा कदम साबित होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं में सुधार होगा।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।