झाबुआ। शहर के बीच स्थित आजाद चौक में बीती रात एक ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान के ताले काटकर अंदर घुसे और करीब 8 से 10 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

दुकान मालिक जय सोनी ने बताया कि दुकान में गोटा चांदी और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था, जिसे बदमाश चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की!

स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी के वक्त मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट बंद थी, जिससे बदमाशों को अंधेरे का फायदा मिला। उन्होंने कटर से ताले काटे और बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दे दिया।
शहर के बीचों-बीच इस तरह की वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।