Jhabua Post - हेडर

झाबुआ शहर के बीचों-बीच ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल

झाबुआ। शहर के बीच स्थित आजाद चौक में बीती रात एक ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान के ताले काटकर अंदर घुसे और करीब 8 से 10 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

img 20250416 wa00022614461053413125624

दुकान मालिक जय सोनी ने बताया कि दुकान में गोटा चांदी और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था, जिसे बदमाश चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की!

screenshot 20250416 085903 gallery2757655676562087158

स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी के वक्त मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट बंद थी, जिससे बदमाशों को अंधेरे का फायदा मिला। उन्होंने कटर से ताले काटे और बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दे दिया।

शहर के बीचों-बीच इस तरह की वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।