Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ: होली के दिन खूनी संघर्ष, नाबालिग की मौत, 5 लोग घायल

झाबुआ में होली के दिन जश्न की जगह मातम पसर गया। पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक परिवार पर फायरिंग कर दी। इस हमले में एक नाबालिग लड़के सुखराम की मौत हो गई, जबकि गौतम छगन, नरेश दूबे सिंह, दीनू पीदिया, लीला रमेश और एंजेला घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

परिवारवालों का कहना है कि हमलावरों ने बंदूक और तीन कट्टों से ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

घटना मदरानी चौकी के नागनवाट गांव की है!

20250314 212511888876811925784777