झाबुआ। मेघनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम बड़ा घोंसलिया में आगामी 14 से 20 अप्रैल तक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। ब्रह्मलीन संत दाड़की वाले बाबा के मनोमय सान्निध्य एवं श्री हनुमंत निवास आश्रम पीपलखूंटा के महंत श्री 1008 दयाराम दासजी महाराज की प्रेरणा से यह आयोजन सर्वजन कल्याण के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के डॉ. हरीश हाड़ा ने बताया कि आयोजन की शुरुआत 14 अप्रैल को हैमाद्रि संकल्प, कलश यात्रा एवं दैव स्थापना से होगी, जिसके बाद नव कुंडीय श्रीविष्णु महायज्ञ का शुभारंभ होगा। इस यज्ञ के आचार्य रतलाम के पंडित तरुण द्विवेदी होंगे।

झाबुआ : 14 से 20 अप्रैल तक श्रीविष्णु महायज्ञ
15 अप्रैल को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 16 अप्रैल को खाटू श्याम भजन संध्या में भजन गायिका राखी जालोरिया एवं अजय पाटीदार भक्ति रस की प्रस्तुति देंगे। 17 से 19 अप्रैल तक वैष्णवीजी वैष्णव के श्रीमुख से श्रीकृष्ण कृपा कथा “नानीबाई का मायरा” का संगीतमय वाचन होगा।
आयोजन का समापन 20 अप्रैल को श्रीविष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति, महाआरती एवं भंडारे के साथ होगा। साथ ही इसी दिन रात 8 बजे लबाना समाज द्वारा फाग उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।
इस पूरे आयोजन को लेकर मेघनगर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमियों से इस सात दिवसीय अनुष्ठान में भाग लेने की अपील की है।
जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने झाबुआ अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – , 9826223454 ।