Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5

तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा, तीन ग्रामीणों पर कर चुका है हमला

झाबुआ- मलवान गांव में तेंदुआ हमले की घटना के बाद वन विभाग ने मंगलवार को गांव के पास पिंजरा लगाया है। एक दिन पहले खेत में मक्का की फसल काट रहे तीन ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया था, जिसमें तीनों घायल हो गए थे।

रेंज ऑफिसर पैट्रिक रावत ने बताया कि  पिंजरा अगले 6 से 7 दिनों तक लगाया जाएगा। तेंदुए की गतिविधियों के आधार पर इसकी लोकेशन बदली जाती रहेगी। विभाग ने 24 घंटे निगरानी रखने के लिए दिन और रात की अलग-अलग टीमें तैनात की हैं। रात का स्टाफ गांव में ही डेरा डालेगा।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएफओ स्तर से पूरे अभियान की निगरानी की जा रही है।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि तेंदुआ या कोई अन्य वन्यजीव दिखाई दे तो तत्काल सूचना दें। गर्मी के मौसम में वन्यजीव पानी की तलाश में गांव के आसपास भटक सकते हैं।

टीम में कार्यवाहक वनपाल विजय कतीजा, वनरक्षक रंजन मेड़ा, अजीत सिंगार, इरफान खान, जोरावर सिंह और वनपाल बापू सिंह बिलावल शामिल हैं।

वन विभाग का कहना है कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि तेंदुआ जल्द पकड़ा जाए और आगे किसी तरह नुकसान लोगों ना पहुंचाए ।