थानेदार की वर्दी लगाकर रौब झाड़ना एक ड्रायवर को मंहगा पड़ गया । वर्दी लगाकर ये जनाब मंदसौर से इंदौर तक आ गए । टोल पर पैसों को लेकर बहस करने लगे और बाद में पुलिस के हत्थे चढ़ गए । नकली थानेदार बनकर आए इस शख्स ने ऊपर तो थानेदार की वर्दी वाली अंगोला शर्ट पहन रखी थी, लेकिन नीचे ट्राउजर पहन रखी थी, पकड़े जाने के बाद पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा, लेकिन पुलिस मामला दर्ज कर रही है । मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है ।
नकली थानेदार बनकर झाड़ रहा था रौब ।
नकली पुलिसकर्मी का नाम राहुल नामदेव है, जो मंदसौर के थाना प्रभारी का ड्रायवर है । टोल पर पैसा ना देना पड़े, शहर में जवान दे सलामी सिर्फ इसलिए राहुल थाना प्रभारी की वर्दी पहनकर निकला था । इंदौर में ट्राफिक पुलिस की जब नजर पड़ी तो पहले तो वो भी समझा की कोई अधिकारी है । लेकिन जब गौर से देखा तो आरोपी ने ऊपर तो खाकी वर्दी का शर्ट पहना हुआ था लेकिन ट्राउजर बिल्कुल सामान्य दी ।
वहीं आरोपी की दाड़ी बढ़ी हुई थी और बाल भी पुलिसकर्मियों के तरह नहीं थे । ट्राफिक जवान को शक हुआ । जिसके बाद आरोपी पूछताछ की गई तो सारा माजरा सामने आया ।

फिलहाल विजय नागर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं आरोपी ने नकली पुलिसकर्मी बनकर किसी अपराध को अंजाम तो नहीं दिया है । इधर पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद आरोपी हाथ जोड़कर माफी भी मांगने लगा, हालांकि उसने जो अपराध किया है वो माफी लायक तो नहीं है, अब पुलिस की पूरी जांच इसी पर टिकी है कि कहीं आरोपी ने नकली पुलिसकर्मी बनकर किसी अपराध को अंजाम तो नहीं दिया है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी