धार: लोकायुक्त इंदौर ने आदिम जाति सहकारी संस्था छोटा जामनिया में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उनके परिवार पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई धार, इंदौर, मानपुर, और छोटा जामनिया सहित पांच स्थानों पर एक साथ की गई।
क्या है मामला?
लोकायुक्त को कनीराम मंडलोई और उनके भाइयों हेम सिंह, करण सिंह, और दिनेश सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एफआईआर दर्ज कर तलाशी वारंट प्राप्त किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपीगण ने अपनी वैध आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है।
जांच में क्या मिला?
- घोषित आय: ₹3,02,80,000
- अवैध संपत्ति और खर्च: ₹5,60,02,400
- अंतर: 140% अधिक संपत्ति
कार्रवाई के दौरान बरामद संपत्ति
- ग्राम जामनिया स्थित तीन मंजिला मकान और फार्म: ₹58 लाख
- दो मंजिला मकान: ₹61.25 लाख
- स्वर्ण और रजत आभूषण: ₹27.89 लाख
- नकद राशि: ₹2.63 लाख
- मानपुर और इंदौर स्थित मकानों से बरामद इन्वेंटरी: ₹19 लाख से अधिक
पांच स्थानों पर तलाशी अभियान
- ग्राम जामनिया, धार: लोकायुक्त निरीक्षक राहुल गजभिए की टीम ने कार्रवाई की।
- अलंकार पैलेस, इंदौर: डीएसपी आरडी मिश्रा के नेतृत्व में तलाशी।
- फार्महाउस, छोटा जामनिया: डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल की निगरानी में।
- मानपुर स्थित भांजे के घर: डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने तलाशी की।
- श्रीकृष्ण कॉलोनी, धार: डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया ने निरीक्षण किया।
लोकायुक्त का बयान
लोकायुक्त इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय ने कहा,
“आरोपीगण ने वैध आय से 140% अधिक संपत्ति अर्जित की है। यह भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का स्पष्ट मामला है। कार्रवाई जारी है, और सभी सबूतों का गहन विश्लेषण किया जा रहा है।”
यह मामला सरकारी पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों का उदाहरण है। लोकायुक्त की कार्रवाई ने एक बार फिर प्रशासन में पारदर्शिता और ईमानदारी की आवश्यकता को उजागर किया है। बात झाबुआ भी करें तो यहां भी इस तरह के मामले हैं । सैल्समैन से लेकर प्रबंधक के पास बेनामी संपत्ति है । किसान ऋण योजना जिले में सवालों के घेरे में हैं, जांच बैठ चुकी है, कुछ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है । लेकिन मामले में अब तक कोई बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिली है ।
जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।
