नगरपालिका के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना, जानिए वजह ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह झाबुआ नगरपालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया । शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ये धरना प्रदर्शन था । जिसमें बहादुर सागर तालाब, पानी, ट्राफिक-अतिक्रमण जैसी समस्याएं शामिल थी ।

सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के युवा नेता और वार्ड 12 के पार्षद विनय भाबर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के साथ झाबुआ नगरपालिका के बाहर विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया । धरने पर बैठक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करने झाबुआ नगरपालिका सीएमओ संजय पाटादीर पहुंचे, जिनको कांग्रेस कार्यकर्ताओें शहर की अलग-अलग समस्याओं से अवगत करवाते हुए, जल्द निराकरण की मांग की है ।

वार्ड 12 पार्षद विनय भाबर ने कहा कि बहादुर सागर तालाब में जार्णोद्धार का काम जारी है । हर बार काम के नाम पर तालाब को खाली कर दिया जाता है । लेकिन ठेकेदार काम पूरा नहीं करते, जनता के पैसे और तालाब के पानी फिजुलखर्ची में बहाया जा रहा है । 2022 में बहादुर सागर तालब को खाली कर गहरीकरण कार्य किया गया ।

नगरपालिका ने 1 करोड़ से जीर्णाद्धार काम, इसमें भी गड़बड़ी ।

इस बार 1 करोड़ 6 लाख रूपए खर्च करके बहादुर सागर तालाब का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है । मानसून सिर पर है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ है । जो काम किया जा रह है, उसकी गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में लेकिन नगरपालिका के इंजिनियर और अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

गर्मी में लोगों को पानी को लेकर काफी समस्या आ रही है । झाबुआ शहर के लिए 47 करोड़ की पेयजल योजना संचालित हो रही है । लेकिन कई वार्डों में पानी की काफी दिक्कतें हैं । लोगों भाड़ें के टैंकर बुलाकर पानी का उपयोग करने पर मजबूर हैं । जबकि नगरपालिका हर महीन 200 रूपए का बिल वसूल रही है । पेयजल योजना का काम कई जगहों पर अधूरा है । कई वार्डों में पाइपलाइन के लिए सड़कें खोदी गई लेकिन उनकी मरम्मत नहीं की गई । लोगों को पेयजस समस्या से निजात दिलाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई है ।

दूसरी ओर अतिक्रक्रमण के चलते पूरे शहर की यातायात व्यवस्था खराब हो रही है । सड़क किनारे मनमाने ढंग से ठेले लगा दिए गए हैं, और नगरपालिका के कर्मचारियों और पार्षदों से सांठगांठ के बाद गुमटियां तान दी गई । लेकिन इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । ज्ञापन में कहा गया कि वार्ड 12 में नाली निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है ।ठेकेदार मनमानी कर रहा है ।

जनता के टैक्स के पैसों का कोई हिसाब नहीं लेकिन मिलीभगत के चलते 2 साल से काम बंद होने के बाद वार्ड नाली निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य रूके होने के बावजूद नगरपालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहादुर सागर तालाब निर्माण की जांच और नाली निर्माण कार्य में देरी करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है । साथ शहर का ट्राफिक सुव्यवस्थित करने की बात भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कही है ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धरने प्रदर्शन के बाद झाबुआ नगरपालिका सीएमओ ने जल्द समस्याओं और मांगों की निराकरण की बात कही है । झाबुआ नगरपालिका सीएमओ ने कहा कि वार्ड 11 में हैंड पंप सुधर वाया गया है । बाकी समस्याओं के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । बहादुर सागर तालाब के लिए जांच दल गठित किया गया है । वहीं अतिक्रमण और सीमाकंन पर राजस्व विभाग को पत्र लिखा गया है । उसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।