नगरपालिका पहुंची अतिक्रमण हटाने, क्या निष्पक्ष रूप से हर अतिक्रमण पर कार्रवाई कर पाएगी नगरपालिका ।

अतिक्रमण की जद में शहर

झाबुआ नगरपालिका ने बुधवार को झाबुआ शहर के किशनपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की । नपा का अमला अपनी टीम के साथ कृषि उपज मंडी के सामने बने मकान के बाहर अतिक्रमण को हटाया । सीएमओ का कहना है कि इन मकानों के बाहर सड़क तक अतिक्रमण हो गया गया है इसलिए इसको हटाया ।

झाबुआ नपा अतिक्रमण हटाने की मुहिम अच्छी है, उम्मीद है कि दुकान और मकान के बाहर किए पक्के अतिक्रमण पर पूरे शहर में नगरपालिका बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करेगी । झाबुआ शहर में सड़कों तक लोगों ने पक्के अतिक्रमण कर लिए । लेकिन अब तक नगरपालिका की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई, जिसके वजह से हादसे का अंदेश बना रहा रहता है ।

नगरपालिका को पक्के अतिक्रमण पर भी करनी चाहिए कार्रवाई ।

नगरपालिका पहुंची अतिक्रमण  हटाने

झाबुआ शहर में लोगों ने नालियों के ऊपर पक्के अतिक्रमण कर अपने दुकान का सामान पसार दिया । वहीं कुछ दुकानदार तो सड़क पर अपना सामान पसार कर बैठ जाते हैं । शहर के अलग-अलग हिस्सों की बात करें तो कई जगहों पर पक्का अतिक्रमण हो चुका है ।

विजय स्तंभ चौराहे से लेकर राजवड़ा चौक तक लोगों ने पक्का अतिक्रमण कर रखा है । दुकान के बाहर कई दुकानदारों ने नगरपालिका से साठगांठ कर पक्का अतिक्रमण कर दिया है । परिषद् और अधिकारी इन रसूखदारो के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है, इसका सभी को इंतजार है । ऐसी कार्रवाई हो तो है, तो आम लोगों में नगरपालिका और उसके जिम्मेदारों, जनप्रतिनिधियों पर भरोसा बढ़ेगा कि बिना किसी भेदभाव के शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।