विपक्ष लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है – नरेन्द्र सिंह तोमर

नरेन्द्र सिंह तोमर

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र में विपक्षी दल अपनी बयानबाजियों के माध्यम से लोकतंत्र और देश को आघात पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से अपील की कि वह इस प्रवृत्ति से बाज आए और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करे।

नरेन्द्र सिंह तोमर

नरेन्द्र सिंह तोमर का खरगोन दौरा: शासकीय स्कूल के कायाकल्प का लोकार्पण

नरेंद्र सिंह तोमर ने खरगोन जिले के बड़वाह में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कोर्ट परिसर स्थित एक शासकीय स्कूल के पुनर्निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। यह स्कूल करीब 45 लाख रुपये की दान राशि से रिनोवेट हुआ है, जिसमें इंदौर के उद्योगपति विशाल पाठक ने पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे की पहल पर यह योगदान दिया। इस कायाकल्प का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की दशा में सुधार लाना और बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करना है ।

समाज से शिक्षा में योगदान की अपील

लोकार्पण के दौरान तोमर ने शिक्षा और संस्कारों पर जोर देते हुए समाज से अपील की कि वे इस दिशा में आगे आएं और सरकारी स्कूलों के विकास के लिए दान करें। उनका कहना था कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी और सामुदायिक योगदान से देश की अगली पीढ़ी को बेहतर संसाधन और अवसर मिल सकते हैं।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।