नहरों की सफाई नहीं, खेतों में भर गया पानी बन गए तालाब!

झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र में माही नहर में पानी ओवर फ्लो होने से कई किसानों के खेतों में पानी भर गया। किसानों के खेत तालाब बन गए। किसानों का आरोप है कि नहरों की सफाई भी समय से नहीं होती है, जिससे पानी आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिलता और पानी कयखेतों में घूस जाता है।

घटना सारंगी क्षेत्र की है। जहां किसानों ने खेत में तरबूज प्याज की फसल लगा रखी थी। खेतों में पानी भरने से उनके नुकसानी का अंदेशा है।
विभाग की लापरवाही को लेकर किसान काफी नाराज हैं।

नहरों की सफाई नहीं,

मंगलवार रात को भी जब नहर में पानी छोड़ा गया तो पानी को रास्ता नहीं मिलने की वजह से पानी खेतों में घुस गया और खेत तालाब बन गए। सारंगी शांतिलाल पाटीदार, संदीप राधेश्याम पाटीदार, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, भेरूलाल रामचंद पाटीदार, के खेतों में पानी भर गया।

नहरों की सफाई नहीं, खेतों में भर गया पानी बन गए तालाब!

नहरों की सफाई नहीं होने से किसानों का होता है नुकसान ।

किसानों ने नहर में पानी का ओवरफ्लो कम करने और किसानों की फसल नुकसानी का निरीक्षण कर मुआवजा दिलाने की मांग की है। साथी लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पर भी कार्रवाई की मांग की है।
उधर किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन भी खड़ा हो गया है। जिलाध्यक्ष महेन्द्र हामड़, जितेन्द्र पाटीदार ने जल्द किसानों की समस्या के निराकरण और किसानों के नुकसान का सर्वे करवाकर जल्द मुआवजा देने की मांग की है। किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो भारतीय किसान यूनियन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।