नागर सिंह चौहान देंगे मंत्री पद से इस्तीफा, रावत को वन मंत्री बनाने से नाराज ।

नागर सिंह चौहान अपने मंत्री पद छो़ड़ने की बात कह रहे हैं । अलग-अलग मीडिया चैनलों पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे मंत्री पद छोड़ सकते हैं । आलीराजपुर जिले से विधायक और अनुसूचित जाति मंत्री नागरसिंह चौहान की नाराजगी वन मंत्री के पद से हटाए जाने को लेकर बताई जा रही है । 21 जुलाई को कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास को वन और पर्यावरण मंत्री बनाया गया है । मोहन सरकार बनने के बाद से नागरसिंह चौहान वन और पर्यावरण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे । वन और पर्यावरण मंत्रालय वापस लिए जाने से नागर सिंह चौहान नाराज बताए जा रहे हैं ।

अलग-अलग मीडिया चैनलों से बातचीत में नागरसिंह चौहान ने कहा कि उन्हें दुख इस बात का है कि कांग्रेस से आने वाले नेताओं को मंत्री बनाया जा रहा है । जबकि बीजेपी के मूल कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है । उन्होंने कि आलीराजपुर जिले में जब बीजेपी का कोई झंडा उठाने वाला नहीं तब से वो काम कर रहे हैं । सरकार और संगठन में अपनी बात रखेंगे उसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता है तो वो मंत्री से इस्तीफा देंगे । विधायक के रूप में आलीराजपुर की जनता की सेवा करेंगे । 

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी अनिता चौहान सांसद का चुनाव जीती हैं, कांग्रेस के बड़े नेता कांतिलाल भूरिया को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया । उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी सांसद पद से इस्तीफा दे सकती है । 

 

नागर सिंह चौहान देंगे मंत्री पद से इस्तीफा,

नागर सिंह चौहान के बयान के बाद एमपी की सियासत में उबाल ।

नागरसिंह चौहान के इस बयान के बाद म.प्र. की राजनीति में उबाल आ गया है । और नागरसिंह चौहान बीजेपी के भीतर असुंष्ट धड़े का चेहरा बन गए हैं । सरकार के दोहरा दबाव है । अगर नागरसिहं चौहान मानती है तो फिर कई बार के सीनियर विधायक भी इसी तरह का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर सकते हैं । गोपाल भार्गव समेत कई सीनियर नेता विधायक होते हुए इस  वक्त कोई मंत्री पद नहीं है ।

आपको बता दें कि मोहन यादव सरकार में रामनिवास रावत समेत कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले नेताओं को मंत्री बनाया गया है । इनमें तुलसी सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, प्रद्युमन सिंह तोमर, और गोविंद सिंह राजपूत और रामनिवास रावत शामिल है । उधर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाले और  अमरवाड़ा उपचुनाव जीतने वाले पूर्व कांग्रेसी कमलेश शाह भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं । 

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।