Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली,

कुंदनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कुंदनपुर में रविवार को आक्रोश रैली और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर  आज़ाद चौक पर एकत्र होकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान हिन्दू समाज के साथ-साथ बोहरा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी एकजुट होकर श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।

सभा में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। वक्ताओं ने आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर निर्दोष हिन्दू भाइयों की हत्या किए जाने की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया।

आक्रोश रैली आज़ाद चौक से प्रारंभ होकर कुमार मोहल्ला, चामुंडा चौक, भण्डाखेड़ा रोड, बस स्टैंड और होली चौक होते हुए पुनः आज़ाद चौक पर समाप्त हुई। रैली के अंत में मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। लोगों के मन में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और पीड़ा दिखाई दी।