खरगोन के दामखेड़ा में देव उठनी एकादशी पर पाड़ों का दंगल, राजा ने मारी बाजी
देवउठनी एकादशी पर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के दामखेड़ा गांव में हर साल की देव उठनी ग्यारस के पर्व पर पारंपरिक पाड़ों का दंगल आयोजित किया जाता है । इस बार भी इसका आयोजन हुआ । पाड़ों के दंगल मुकाबले में पवन धनगर के पाड़े “राजा” और सदाशिव बलिराम के पाड़े “टाइगर” के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। करीब आधे घंटे तक चले इस रोचक और रोमांचक मुकाबले के बाद राजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाइगर को पराजित कर दिया।
पवन धनगर के पाड़े राजा की इस जीत के बाद पशुपालकों ने उसे फूल-मालाओं से लाद दिया और जमकर उसका स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग दंगल देखने पहुंचे थे।
देवउठनी एकादशी पर वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन
दीपावली के बाद से लेकर देव उठनी ग्यारस तक पाड़ों के दंगल की परंपरा क्षेत्र में सालों से चली आ रही है। इस परंपरा को निभाने में पशुपालकों का जोश और उत्साह देखते ही बनता है। दंगल के आयोजन में शामिल होने और अपने पाड़ों की जीत का जश्न मनाने के लिए पशुपालक हर साल इस पर्व का इंतजार करते हैं।
उत्सव में उत्साह का माहौल
पाड़ों की इस परंपरागत लड़ाई में ग्रामीणों का जोश चरम पर था। लोग बड़ी संख्या में अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे और बच्चों में भी इस दंगल को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी