11 फरवरी को झाबुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा होने जा रही है । कार्यक्रम को लेकर झाबुआ के गोपालपुरा हवाई पट्टी पर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैं । हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान पर तीन डोम लगाए जा रहे हैं । मैदान पर करीब 800 फीट लंबा और 300 फीट चौड़ा डोम लगाया जा रहा है । कार्यक्रम में करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है जताई जा रही है ।
पीएम मोदी की सभा गोपालपुरा हवाई पट्टी पर ।
सभा स्थल के आसपास की झाड़ियां को हटाकर मैदान की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है । वहीं जेसीबी और दूसरी मशीनों के जरिए मिट्टी डालकर मैदान को समतल करने का काम भी चल रहा है । मैदान पर डोम लगाने का काम शुरू हो चुका है। पीडब्ल्यूडी और पंचायत के माध्यम से जगह-जगह बैरिकेटिंग का काम किया जा रहा है । सभा स्थल के पास ही हेलीपैड बना हुआ है । सभा स्थल की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर काम को देख रहे हैं, बुधवार को जिला पंचायत सीईओ रेखा राठौड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया ।

कार्यक्रम को लेकर भाजपा संगठन की ओर से भी तैयार चल रही है जगह-जगह बैठकों का आयोजन हो रहा है । भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंच रहे हैं , सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है, झाबुआ की ये सभा ऐतिहासिक होगी ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी