पीएम सहायता कोष में दान दी जन्मदिन पर खर्च होने वाली राशि ।

झाबुआ की रहने वाली रिमझिम ने अपने जन्मदिन पर खर्च होने वाली राशि को प्रधानमंत्री सहायता कोष में धान किया है। रिमझिम रावल हर साल अपने जन्मदिन पर ये काम करत है।

देश के निराश्रित बच्चो को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ सुविधा मिले इस उद्देश से पिछले आठ साल से ये सिलसिला जारी है। अपने जन्मदिन पर खर्च होने वाली राशि बचत कर रिमझिम रावल 2500/रुपए का डिमांड ड्राफ प्रधानमंत्री सहायता कोष में भी जमा करती आ रही हैं।

रिमझिम हर साल दान करती है पीएम सहायता कोष में ।

रिमझिम हर साल दान करती है पीएम सहायता कोष में ।

रिमझिम ने अपने जन्मदिन पर भी देश के निराश्रित वर्ग के बच्चो की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए डिमांड ड्रॉफ बनाकर दान किया। जिसे वह पीएमओ को भेजेगी। रिमझिम ने बताया कि वह और उसकी छोटी बहन आराध्या भी प्रतिवर्ष अपने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री सहायता कोष में मदद राशि भेजकर मानती आ रही है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।