झाबुआ विधानसभा के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता स्व. शांतिलाल बिलवाल को उनके जन्मदिन के मौके उनके समर्थकों और मित्रों ने याद किया । अपराजित योद्धा के रूप से जाने वाले शांतिलाल बिलवाल का 2 जून को जन्मदिन है । पूर्व विधायक के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों और मित्रों ने जिला अस्पताल पहुंचकर यादगार बनाया । इसी साल 12 फरवरी को उनका दुखद निधन हो गया था ।
जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में शांतिलाल बिलवाल को श्रद्धाजंलि देने के बाद अस्पताल के अलग- अलग वार्डों में उनके परिजनों, समर्थकों और मित्रों में मरीजों को फलों का वितरण किया । जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बीेजपी नेता दीपेश सकलेचा ने कहा कि छात्र जीवन से राजनीति शुरू करने वाले शांतिलाल बिलवाल जनपद, जिला पंचायत सदस्य बने और उसके बाद विधायक बने ।
उनका व्यवहार , उनकी मिलनसारिता ही उनकी व्यक्तित्व की विशेष पहचान थी । साल 2013 में विधायक बनने के बाद झाबुआ विधानसभा में कई विकास कामों को सौगात दी, जिसे आज भी लोग याद करते हैं । ऐसे कर्मवीर और अपराजित योद्धा का असमय हमारे बीच से चले जाना दुखद है । उन्होंने कहा कि स्व. बिलवाल हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे ।
पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में हुआ कार्यक्रम ।
कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने बारी बारी से स्व. शांतिलाल बिलवाल की तस्वीर पर पुष्प चढाते हुए उन्हें याद किया । औस उसके बाद अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में जाकर फल वितरण किए । कार्यक्रम में शांतिलाल बिलवाल के उनके पुत्र, परिवार के लोग, परिजन, बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटिला, मांगीलाल भूरिया, नाना राठौर, हरू भूरिया, कुलदीप चौहान, रामपाल चौहान, जीतेन्द्र पंवार टुई, समेत कायकर्ता और बिलवाल मित्र मंडल के लोग मौजूद रहे ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी