झाबुआ: झाबुआ जिले के राणापुर थाना अंतर्गत ग्राम नाथू मंडली में बीती रात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, दीपा भगत के घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर चांदी के गहने, नगदी और अन्य सामान लूट लिया।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर कुंदनपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
