झाबुआ के न्यू पलाश माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई । बसंती पचंमी के मौके पर छात्रों ने विद्यालय में मां सरस्वती पूजन और माता-पिता का पूजन किया । कार्यक्रम की शुरूआत संस्था प्रधान डॉक्टर संतोष प्रधान और पत्रकार रविंद्र झाला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ की । बच्चों ने सामूहिक सरस्वती वंदना और माता-पिता पर गीत प्रस्तुत किया । संस्था की छात्रा कुमारी जय श्री सोलंकी ने माता-पिता के लिए भावभरा गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे । बच्चों ने माता पिता के चरणों को जल से धोया, पूजन किया और उनसे आशीर्वाद लिया । जब बच्चे माता-पिता के पांव धो रहे थे और पूजन कर रहे थे तब यह तस्वीरें बड़ी भावुक बन पड़ी । माता-पिता ने आशीर्वाद देकर बच्चों को गले लगाया ।
बसंत पंचमी पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों दी श्रद्धाजंली ।

बसंत पंचमी के साथ ही विद्यालय में 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले शहीद हुआ देश के वीर जवानों को श्रद्धाजंली भी दी गई । कार्यक्रम में विद्यालय में बच्चों के साथ समस्त विद्यालय परिवार, बच्चों के माता-पिता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती योगिता नीमा और विनीता राय ने किया । कार्यक्रम के अंत में आभार सुश्री सपना दीक्षित ने माना ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।