सावन के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकली । भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली । देवाधिदेव महाकाल के दर्शन के साथ साथ इस बार श्रद्धालुओं को मध्यप्रदेश की अलग सांस्कृतिक झलकियां भी देखने को मिली ।
बाबा महाकाल की शाही सवारी में 350 जवानों ने दी प्रस्तुति ।
दूसरे सावन सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी ने पुलिस बैंड के 350 जवानों ने सुमुधर स्वर लहरियों के साथ प्रस्तुति दी । सीएम मोहन यादव ने पुलिस बैंड के सभी जवानों की तारीफ की है । ये पुलिस बैंगलुरू में 6 महीने के प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं । प्रशिक्षित पुलिस बैंड के जवान अब 15 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालय पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति देंगे ।
पुलिस बैंड की स्थापना 1988 में भोपाल में एसएएफ की 7 वीं वाहिन ने की थी । इसके बाद इंदौर की प्रथम वाहिनी, दूसरी वाहिनी ग्वालियर,6 टीं वाहिनी जबलपुर और जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी (जेएनपीए ) सागर में पुलिस बैंड की शाखाओं को खोला गया । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद अब हर जिले में पुलिस बैंड को स्थापिथ किया जा रहा है । इसके लिए 6 महीन का प्रशिक्षण भी इन्हें दिया गया है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।