सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायत कोई नई बात नहीं है । लेकिन रामा विकासखंड के माछलिया गांव के एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है । यहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली कंपनी ठेकेदार ने बिजली पोल लगाने के नाम पर उनसे 16 हजार रूपए की वसूली की है । ग्रामीणों के मुताबिक गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पोल कम पड़ रहे थे, जिसके लिए ठेकेदार ने रूपयों की मांग की ।
ग्रामवासियों ने इस उम्मीद के साथ ठेकेदार को रूपए दिए कि गांव में ट्रांसफार्मर लग जाएगा । बिजली सुविधा में बढ़ातरी होगी । लेकिन ड़ेढ साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने अब तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगाया । मंगलवार को जनसुनवाई में माछलिया बड़ा गांव के दगड़िय फलिये में रहने वाले वाला ग्रामीण शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा । शिकायत में कहा गया है रूपए लेने के बाद भी ठेकेदार ने अब तक ना तो ट्रांसफार्मर लगाया है ।
वीडियो खबर यहां देखें

Youtube Channel
https://www.youtube.com/c/Jhabuapost
और????बेल आइकन दबाना ना भूले।
Facebook Page
https://www.facebook.com/jhabuapost/
बिजली के लिए वसूली, 16 हजार ले लिए ग्रामीणों से ।
और ना ही बिजली के तार खींचे हैं । जिसकी वजह से किसानों को सिंचाई के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आलम ये है कि किसानों को बिजली धार जिले से लेकर सिंचाई करना पड़ रही है । आपको बता दें कि माछलिया गांव कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया का पैतृक गांव है । लेकिन उसके बाजवूद अधिकारी और ठेकेदार अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।