बीजेपी स्थापना दिवस । 400 पार का नारा , 40 जमा नहीं हुए ।

बीजेपी स्थापना दिवस को 6 अप्रैल को मनाती है । 6 अप्रैल को अपना 45 वां स्थापना दिवस मना रही है । शून्य से शिखर तक पहुंची पार्टी ने कई पड़ाव देखे । 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी को स्थापना हुई थी । अपने पहले चुनाव मात्र दो सांसद देने वाली पार्टी 40 साल में 300 से ज्यादा सांसद देकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी । इस विशाल वट वृक्ष को सींचने में कुछ जाने पहचाने चिर-परिचित चेहरे हैं तो कई अनजाने और अनगिनत नाम है । जिन्होंने पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में ना दिन देखा ना रात ।

बीजेपी स्थापना दिवस पर नहीं पहुंचे कार्यकर्ता ।

बीजेपी  स्थापना दिवस पर नहीं पहुंचे कार्यकर्ता ।

आज जो भारतीय जनता पार्टी है उसका विकास क्रमिक है, पहले जनसंघ फिर जनता पार्टी और फिर 6 अप्रैल 1980 से भारतीय जनता पार्टी । इस वट वृक्ष को सींचने में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं.दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, कुशाभाऊ ठाकरे, जैसे अनगिनत नाम है । जिन्होंने ना दिन देखा ना रात, बस पार्टी के लिए समपर्ण के साथ काम करते रहे । किसी ने बुलाया तो भी दौड़े चले आए , नहीं बुलाया तो भी ।

बस समपर्ण के साथ की पार्टी का काम है । अब चूकिं पार्टी पहले से कहीं बेहतर स्थिति में है । प्रदेश की सत्ता में 2003 से बनी हुई. और केन्द्र में 2014 से है । पिछले कुछ दिनों से भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसियों की तादात भी बढ़ती जा रही है । लेकिन अपने ही कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं पा रही है पार्टी , स्थापना दिवस की तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है ।

पार्टी का 44 साल भाजपा ने अपने स्थापना दिवस झाबुआ जिले में भी बनाया । लेकिन भाजपा जिला कार्यालय और लोकसभा चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की संख्या अंगुली पर गिनने जितनी ही थी । भाजपा देश भर में इस बार के चुनावों में 400 पार का नारा दे रही है, मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने के दावे किए जा रहे हैं ।

लेकिन झाबुआ में संगठन और कार्यकर्ताओं की संख्या कुछ और ही बयां कर रही है । चुनाव के वक्त कार्यकर्ताओं का अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर जमा नहीं होना कई तरह की चर्चाओं का विषय बन गया । कार्यकर्ताओं की पार्टी स्थापना दिवस ये दूरी किस वजह से ये तो संगठन के लोग ही जाने लेकिन इस तरह की तस्वीरें बताती हैं कि पार्टी झाबुआ में अपने स्थापना दिवस पर भी एकजुट नहीं है ।

बाकी तो जो है सो है ही ।।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी