ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की चैकिंग, ढाबों पर बिक रही अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए कौन सा यंत्र ?

अगर आप शराब पीकर वाहन चला रहे हो तो सावधान हो जाए क्योंकि झाबुआ की यातायात पुलिस इन दिनों शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर जांच कर कार्रवाई कर रही है । और ब्रेथ एनालाइज़र से वाहन चालकों की जांच जा रही है । पुलिस रात में सड़कों पर उतर कर वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाईजर से जांच कर रही है और जांच में अल्कोहल अपने पाए जाने पर कार्रवाई भी कर रही है।


शराब पीकर वाहन चलाना चलाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि सड़क हादसों में अधिकतर शराब पीकर वाहन चलाने के मामले सामने आते हैं । लेकिन क्या पुलिस की ये कार्रवाई केवल फौरी है । क्या पुलिस जड़ पर वार करने बचना चाहती है । शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस को साधुवाद लेकिन जहां से शराब पीकर आ रहे हैं, आखिर उन पर पुलिस कार्रवाई कब करेगी ।

ब्रेथ एनालाइजर से ढाबों के बाहर हो चैकिंग

दरअसल यातायात विभाग शराब पीकर वाहन चालकों की जांच तो कर रही, झाबुआ शहर समेत कस्बाई इलाकों में रात में वाहन चलाने वाहन चलाक शराब पीकर कहां से आ रहे हैं इसका पता क्यों नहीं लगा रही है । झाबुआ जिले में ढाबों की आड़ में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है, क्या इसकी जांच के लिए पुलिस के पास कोई यंत्र और तंत्र मौजूद है या किसी और यंत्र से खामोशी का मुरब्बा चढ़ा हुआ है ।

पूरे जिले में ढाबों की आड़ में अवैध शराब परोसी जा रही है , झाबुआ शहर की ही बात करे तो यहां बड़ी संख्या में ढाबे संचालित हो रहे हैं, जिन पर शराब परोसी जा रही है । कई ढाबों पर तो खाकी खुद इ़ंजाय करते हुए नजर आ जाएगी । अवैध शराब को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग के पास अधिकतर मामले अवैध शराब परिवहन से जुड़े हुए हैं ।

लेकिन ढाबों पर अवैध रूप से परोसी जानी वाली शराब को लेकर ना तो पुलिस की कोई कार्रवाई है और ना ही आबकारी विभाग की । नतीजन इन्हीं ढाबों से शराब पीकर सुराप्रेमी सड़कों पर वाहन लेकर निकलते हैं । अब पूरी रात तो पुलिस ब्रेथ एनालाइजर लेकर सड़कों पर घूमने से रही, ऐसे में पुलिस अपनी इस मुहिम के साथ जड़ पर भी वार करे तो नतीजे सकारात्मक होंगे ।

पर सवाल वही की पुलिस और आबकार विभाग के ढाबों पर कार्रवाई नहीं करने की पीछे की वजह क्या है । जबकि पूरे झाबुआ जिले में ढाबों पर बिना किसी रोक-टोक के दिन से ही शराब परोसी जाती है, रात-रात होते मजमा सा लग जाता है । कृषि उपज मंडी के सामने एक दुकान में आचार संहिता के दौरान भी जब सरकारी दुकानें सील थी तो शराब परोसी जा रही थी । इससे अलावा कॉलेज के पास, मेघनगर नाका, मिंडल, फूलमाल, हाईवे पर जमकर ढाबों की आड़ में शराब परोसी जा रही है । लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी सिफर ही है ।

अगर पुलिस कार्रवाई करती तो कम से कम मीडिया तक तो इसकी जानकारी जरूर पहुंची कि साहब के मार्गदर्श और निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है । लेकिन ऐसी किसी सूचना से अब तक जीरो बटा सन्नाटा ही नजर आता है । नतीजा बेखौफ झाबुआ जिले में संचालित होने वाले ढाबों पर अवैध रूप से शराब बिक रही है और पुलिस और आबकारी विभाग तमाशबीन दिखाई दे रहा है और कार्रवाई नहीं होना इसी बात का सबूत है ।

दूसरी ओर यातायात विभाग वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाईजर से जांच कर रहा है लेकिन दूसरी ओर शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले सड़क हादसों को गंभीरता से नहीं लेता और ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती । ऐसे सड़क हादसे लगातार सामने आते रहे हैं लेकिन में ठोस कार्रवाई करने से बचाती है । ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों काली देवी में आया ।

जहां एक आयशर वाहन पलट गया, जिसमें कृषि दवा और दूसरी सामग्री थी । वाहन चालक शराब पिया हुआ था । शराब के नशे चालक ये तक भूल गया कि उसे गुजरात जाना था, शराब पीकर वाहन चालक वाहन फिर इंदौर की ओर लेकर रवाना हो गाय । आगे जाकर ट्रक पलट गया । लेकिन मामले पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली । नहीं मिली इसका मतलब पुलिस सक्रिय नहीं हुई, पुलिस सक्रिय हुई लेकिन उसके मायने कुछ और थे ।

ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग यहां क्यों नहीं ।

ऐसा ही हादसा पिछले महीने 24 मई को हुआ था, जिसमें ट्रक रैलिंग तोड़ते हुए अनास नदी में गिर गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, क्या पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वाले एंगल से भी इसकी जांच की । और जांच के बाद वाहन मालिका और चालक पर क्या कार्रवाई हुई ।

अवैध शराब, शराब पीकर वाहन चलाना और शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले सड़क हादसे, ये तीनों अलग बात हो गई । तीनों को लेकर पुलिस की परिभाषा अलग-अलग क्यों है , ये वो ही जाने, लेकिन पुलिस को शराब पीकर कुछ तूफानी करने वालों पर कार्रवाई के साथ-साथ जहां जिन ढाबों पर शराब परोसी जा रही है, उन पर भी तूफानी कार्रवाई करनी चाहिए । ताकी वहां निकलने वाले तूफान को समय रहते ही रोक लिया जाए । पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने की जांच और उन पर कार्रवाई की मुहिम जारी रहे, लेकिन जहां शराब परोसी जा रही है उस पर भी पुलिस अपनी सक्रियता बढ़ा

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।