भगवा ध्वज जलाने वाले 3 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार,

झाबुआ जिले के पेटलावद में थाना क्षेत्र के मोर गांव में भगवा ध्वज जलाने का मामला सामने आया था ।मामले में अब बड़ा अपडेट ये है कि पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनकी गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया गया । फरियादी विरेन्द्रसिंह पिता प्रतापसिंह राठौर की रिपोर्ट पर थाना पेटलावद पर अपराध धारा 295 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था ।

बुधवार को करव़ड़ चौकी के मोर गांव में ये घटना सामने आई थी । राममंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव में भगव ध्वज लगाए गए थे, जिस पर भगवान राम की तस्वीर भी अंकित की । रात में असमाजिक तत्वों ने इन भगवा ध्वज को उतारकर जलाने का निंदनीय कृत्य किया था । घटना को लेकर ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों में काफी नाराजगी थी । घटना के बाद झाबुआ एसपी अगम जैन खुद मौके पर पहुंचे थे, और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की बात कही थी ।

भगवा ध्वज जलाने वाले 3 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार,

भगवा ध्वज मामले में पुलिस ने दिखाई तेजी ।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे । जिसके बाद थाना प्रभारी रायपुरिया निरीक्षक दिनेश रावत, इंचार्ज थाना प्रभारी पेटलावद नवलसिंह बघेल, चौकी प्रभारी करवड उप निरीक्षक राजाराम भगोरे, चौकी प्रभारी सारंगी रामसिंह चौहान, चौकी प्रभारी बामनिया अशोक बघेल और उप निरीक्षक गोवर्धन मकवाना ने टीम बनाकर फरार आरोपियों की सर्चिंग शुरू की । मामले में आरोपी पुंजा पिता रमेश गामड़ निवासी ग्राम मोर एवं तीन बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।