सरदारपुर। भारतीय जनता पार्टी सरदारपुर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें समर्पण निधि अभियान और 6 मार्च को भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष ओंकारलाल जाट की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जिले से प्रभारी राकेश पटेल और मुकेश केवल विशेष रूप से मौजूद रहे।
भाजपा सरदारपुर मंडल की बैठक में ये पहुंचे ।
बैठक में जिला अध्यक्ष के आगमन को सफल बनाने की रणनीति तय की गई, साथ ही समर्पण निधि अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य कुमारी गायत्री पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य सुनील गामड़, पार्षद शांता बाई, मंडल उपाध्यक्ष छोटू यादव, संजय सेठिया, सोहनलाल पाटीदार, भरत पाटीदार, बलराम मकवाना, जीवन चौधरी, सुदीप तिवारी, राज यादव, चेतन वैष्णव, नितेश मारू, दिनेश अमलियार, धर्मेंद्र जाट, संतोष जाट, राहुल जाट, रणजीत जाट, विकास जाट, मंगलेश जाट, मांगीलाल यादव, अमृत मारू, जुझार सिंह डांगी, मुकेश गामड़, राकेश केसरपुरा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में भाजपा पार्षद रामेश्वर मारू ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।
📢 ताजा अपडेट और झाबुआ-आलीराजपुर की बड़ी खबरों के लिए “झाबुआ पोस्ट” को फॉलो करें।
🔗 ➡️ वेबसाइट पर पढ़ें: https://www.jhabuapost.com
🔗 ➡️ यूट्यूब पर देखें: https://www.youtube.com/@Jhabuapost