भारतीय मजदूर संघ ईकाई झाबुआ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया है । नवगठित कार्यकारणी में झाबुआ जिले से सोम भूरिया (पेटलावद) को प्रदेश मंत्री और सौरभ पोरवाल को फिर से झाबुआ अलिराजपुर का विभाग प्रमुख बनाया गया है।
भारतीय मजदूर संघ का त्रैवार्षिक अधिवेश उज्जैन में संपन्न हुआ, जिसमें जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
भारतीय मजदूर संघ जिला प्रमुख बने सौरभ पाेरवाल
अधिवेशन में अखिल भारतीय महामंत्री रवींद्र हिमते, उपाध्यक्ष केपी सिंह, रामनाथ गणेशे की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुना क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल का पाथेय प्राप्त हुआ। द्वितीय सत्र में विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा हुई। तृतीय सत्र में महिला सत्र की अध्यक्षता संध्या मिश्रा, अखिल भारतीय मंत्री अंजली पटेल ने की।महिलाओं की समाज में भूमिका पर उन्होने अपने सारगर्भित विचार रखे । उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने पुरानी कार्यकारिणी भंग कर दी। अखिल भारतीय मंत्री गणेशे को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
अध्यक्ष संजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, महामंत्री कुलदीप गुर्जर, संयुक्त महामंत्री आशीष सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, वंदना राजोरिया, प्राम्पी सिंह, हरेंद्र सिंह, मंत्री मेघा दुबे, राजन नायर, जितेंद्र भदौरिया, बालमुकुंद पाटीदार, सोम भूरिया, वित्त सचिव उमेश शर्मा, कार्यालय मंत्री दीपक श्री गुप्ता, संगठन मंत्री निरंजन सिंह व कार्यसमिति सदस्य एवं विभाग प्रमुख की सर्वसम्मति से नियुक्ति हुई।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।