भिंड, मध्य प्रदेश: चंबल अंचल के भिंड जिले में नगर पालिका और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बीच वसूली विवाद गहरा गया है। बिजली विभाग द्वारा तीन करोड़ से अधिक बकाया राशि की वसूली के लिए नगर पालिका मुख्यालय का बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद स्थिति बिगड़ गई। जवाबी कार्रवाई में नगर पालिका के कर्मचारियों ने गुस्से में आकर बिजली विभाग के कार्यालय के सामने कई डंपर कचरा डंप कर दिया, जिससे दोनों विभाग आमने-सामने आ गए हैं।
इसलिए बढ़ी दोनों विभागों के बीच तकरार ।
भिंड नगर पालिका पर बिजली विभाग का तीन करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी जब बिल का भुगतान नहीं हुआ, तो बिजली कंपनी ने गुरुवार रात नगर पालिका का कनेक्शन काट दिया, जिससे शुक्रवार सुबह से नगर पालिका के सभी कामकाज ठप हो गए। इसके बाद, परिषद के सदस्यों ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक पीके जैन से मुलाकात की, लेकिन जब उन्होंने साफ कहा कि बिना बिल भुगतान के कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा, तो नगर पालिका के पार्षदों ने गुस्से में आकर दो डंपरों में कचरा भरवाकर बिजली विभाग के मुख्य गेट पर खाली करवा दिया।
मामले को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिया ने कहा कि जब परिषद के सदस्य बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलने गए तो उनके साथ अभद्रता की गई। भदौरिया का आरोप है कि बिजली विभाग भी नगर पालिका पर करोड़ों रुपये का संपत्ति कर बकाया है, जिसे वे जमा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर बिजली विभाग माफी नहीं मांगता है और कनेक्शन नहीं जोड़ता, तो नगर पालिका एक बार फिर से कचरा बिजली विभाग के दफ्तर में डंप करेगी।
पानी संकट का खतरा
नगर पालिका की ओर से बताया गया कि भिंड में 64 नलकूप हैं, जो बिजली सप्लाई पर निर्भर हैं। अगर दोनों विभागों के बीच विवाद में इन नलकूपों का कनेक्शन काटा गया, तो शहर में पानी की भारी किल्लत पैदा हो सकती है, जिससे आम जनता प्रभावित होगी। नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, और इसे शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।