मंत्रियों को विभाग बंटवारा –मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद देर रात या कल तक होगी विभाग की घोषणा
मंत्रियों को विभाग बंटवारा अब जल्द होने वाला है, सूत्रों की माने तो दिल्ली से इस पर मुहर लग चुकी है । मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सीएम ने दिल्ली देश के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सें मुलाकात की । पिछले 15 दिनों में सीएम मोहन यादव का ये 4 था दिल्ली दौरा है ।
माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार के बाद सीएम यादव ने मंत्रियों को विभाग बंटवारे को लेकर आला नेताओं से चर्चा की और इस पर जारी सस्पेंस कभी भी खत्म हो सकता है । सूत्रों की माने तो अब सूची लगभग तैयार और किस मंत्री को किस विभाग की जिम्मेदारी दी जाना है. ये लगभग तय हो चुका है । जल्द ही विभागों का बंटवारा हो सकता है।
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होने और शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी की निगाहें इस बात पर टिक हुई हैं कि किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा । इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है ।लेकिन अब जल्द ये समाप्त होेने वाला है। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में मंत्रिमंडल के विभाग बंटवारें के विस्तार को लेकर हाई कमान से चर्चा की है। यब माना यह जा रहा है कि या तो देर रात या शनिवार को इसको लेकर बड़ी खबर आ सकती है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।