मंत्री निर्मला भूरिया :महिला वर्कफोर्स के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाने की घोषणा

मंत्री निर्मला भूरिया

मंत्री निर्मला भूरियी की अगुवाई में महिला एवं बाल विकास विभाग महिला वर्कफोर्स के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने जा रहाहै । मध्य प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में म.प्र. महिला वित्त एवं विकास निगम की 79वीं संचालक मंडल की बैठक भोपाल में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निगम की प्रगति की समीक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नए प्रस्तावों पर चर्चा करना था।

ऑनलाइन पोर्टल बनेगा- मंत्री निर्मला भूरिया ।

सुश्री भूरिया ने महिलाओं के कौशल विकास और उन्हें कार्यबल में समाहित करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने की योजना की घोषणा की। यह पोर्टल महिलाओं की कुशलता का आकलन करेगा और उन्हें कुशल, अर्द्ध-कुशल, तथा अकुशल श्रेणियों में वर्गीकृत करेगा। इस वर्गीकरण के आधार पर महिलाओं को उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विभागों की आवश्यकताओं के अनुसार महिला वर्कफोर्स उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महिला वित्त एवं विकास निगम को महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक नई भूमिका निभानी होगी। इसके तहत, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए चैनल पार्टनरों को निगम के अंतर्गत सूचीबद्ध किया जाएगा।

मंत्री निर्मला भूरिया ने महिला वित्त विकास निगंम की बैठक ली ।

महिला स्व सहायता समूहों के उत्पाद ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ।

प्रबंध संचालक श्रीमती निधि निवेदिता ने जानकारी दी कि महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जोड़ा जाएगा। प्रारंभिक चरण में, कोदो-कुटकी से बने बिस्कुट, कुकीज और नमकीन जैसे उत्पादों को अमेजॉन जैसे प्लेटफार्म पर विपणन के लिए लाने की योजना है।

बैठक में आयुक्त महिला-बाल विकास श्रीमती सूफिया फारुकी वली और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। महिला वित्त एवं विकास निगम के महाप्रबंधक अरविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी