Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

मजबूत मोदी-शाह, गठबंधन की मजबूरी के आगे झूंकेंगे ।

मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं । लेकिन मजबूत मोदी को भी सहारों की जरूरत है । चुनाव 2024 के नतीजों ने सबको चौंका दिया है । 400 पार का नारे देने वाली बीजेपी 250 तक नहीं पहुंच पाई और यही वजह है कि बहुमत के आंकड़े से दूर मोदी-शाह की जोड़ी पहली बार सहयोगियों के ही भरोसे है । अब तक दबाव की राजनीति के आरोप झेल रही बीजेपी 2024 के चुनाव परिणामों के बाद दबाव की राजनीति झेलने मजबूर दिखाई दे रही है ।

बहुमत का आंकड़ा 272 का है । जिससे बीजेपी 32 अंक दूर है । इस 32 के जादूई आंकड़े के दो सितारे तेलांगना के सीएम चंद्रबाबु नायडू और बिहार सीएम नीतिश कुमार है । एनडीए की बैठक में दोनों ने सरकार को समर्थन देने के प्रस्ताव पर अपने दस्तखत किए हैं । जिसके बाद बीजेपी में राहत हैं, लेकिन ये बात भी सभी जानते हैं कि कई बार अपमान का घूंट पी चुके नीतिश बाबू और चद्रबाबू नायडू इस बार पूरी कसर निकालने से पीछे नहीं हटेंगे ।



सरकार के समर्थन के साथ अपुष्ट खबरों का दौर भी जारी है, जिसमें सरकार के समर्थन को लेकर मंत्री पद डील की बात भी आ रही है । सूत्रों की माने तो 16 सीटों वाली टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू लोकसभा स्पीकर और 5 मंत्री पद की मांग रखी है । वहीं नीतिश कुमार जिनके पास 12 सांसद हैं उन्होंने 3 मंत्री पद की मांग रखी है । 1 सीट वाले जीतन राम मांझी की भी महत्वकांक्षा कम नहीं है । ऐसे में पहली बार मजबूत मोदी-शाह की जोड़ी के सामने सहयोगियों की बातों और मांगों को लेकर तुरंत ना नुकर वाली स्थिति नहीं है । मामला बातचीत से सुलझाने की बात कही जा रही है । लेकिन किंग मेकर की भूमिका में बैठे नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कहां तक और कितने में मानेंगे अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा ।
मोदी अबकी बार  टीडीपी और नीतिश कुमा्र

मोदी-शाह टीडीपी और नीतिश के सहारे ।

ये भी इत्तेफाक है कि बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह चंद्रबाबू नायडू के लिए सारे दरवाजे बंद कर चुके थे, अब समर्थन लेना मजबूरी भी है और जरूरी भी । 2019 के चुनाव के पहले एनडीए का साथ छोड़कर जाने वाले चंद्रबाबू नायडू को अमित तेलंगाना की सभा में पिछले चुनावों में साफ कर दिया था कि नायडू मोदी जी का साथ छोड़कर गए हैं । जब मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी, फिर आ जाएंगे, तब अमित शाह ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं ।

अमित शाह का ये पुराना वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वहीं नरेन्द्र मोदी ने भी नायडू को ससुर की पीठ में छुरा भोंकने वाले बताया था, पीएम का ये वीडियो भी अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

नीतिश कुमार को लेकर सियासी इमेज सभी को पता है कि नीतिश कुमार कब पलटी मार जाए कोई भरोसा नही है । नीतिश कुमार इस बात में भरोसा करते हैं कि सीएम कैसे बना रहा जाए । सहयोगी कौन होगा इसकी चिंता वे ज्यादा करते नहीं है । ऐसे में पिछले 1 दशक में नीतिश कुमार के कई रूप देखने को मिले हैं । कभी मोदी से दोस्ती होती है, कभी मोदी के नाम से भी उन्हें नफरत हो जाती है ।

कभी लालू का साथ उन्हें भा जाता है, तो कभी कांग्रेस भी उन्हें भली लगती है । ऐसे में सियासी गलियारों में नीतिश कुमार किस घाट पर पानी पीएंगे कुछ भी पहले से कहा नहीं जा सकता है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी