महेश पटेल ने आलीराजपुर में अवैध शराब भंडारण को लेकर मोर्चा खोल दिया है । कांग्रेस ने अवैध शराब और शराब माफियाओं के खिलाफ विरोध तेज कर दिया है । अवैध शराब के भंडारण के खिलाफ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा । जहां जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया से मिला और शराब दुकानों की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है ।

इसके पहले कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ग्रामीणो के साथ आजाद नगर के ग्राम सेजावाड़ा शराब दुकान पर पहुंचे थे, जहा धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन की मौजूदगी में दुकान को सील करवाया ।
इसके बाद महेश पटेल कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं के सथ आबकारी डीईओ धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के पास पहुंचे , और बताया कि सेजावड़ा, चांदपुर, आज़ाद नगर छकतला में ठेकेदारा ने अवैध तरीके शराब भंडारण किया हुआ है । महेश पटेल के मुताबिक 10-15 हजार अवैध शराब पेटियां इन स्थानों पर रकी है, जिसको जप्ती के कार्रवाई की जाए, साथ शराब ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए ।
आरोप स्कूल जाने वाले बच्चे उठा रहे शराब की पेटियां ।
सेजावाड़ा शराब दुकानों को लेकर ग्रामीणों ने भी शिकायत की है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूली बच्चे से 20 रूपए देकर शराब की पेटियां उठवाई जा रही है । कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की शिकायत सुनने के बाद जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने अवैध भंडारण और बाल श्रम शिकायत की जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है ।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम राठौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आलीराजपुर जिले में शराब ठेकेदार के नियम विरुद्ध शराब बेच रहा है । रोज गाडियों से अवैध शराब ठेकेदार गुजरात भेज रहा है । उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आबकारी विभाग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस उग्र आन्दोलन करेगी ।
महेश पटेल ने आंदोलन की दी चेतावनी ।
कांग्रेस ने अपने शिकायती ज्ञापन में कहा है कि अलीराजपुर जिले में सरकारी शराब दुकानों के गौदाम में अवैध शराब का भंडारण है । इनका कोई वैध दस्तावेज नहीं है । बिना परमिट के शराब रखने की जानकारी है । शिकायत में कहा गया है कि नगर व ग्राम पंचायत से निकलने वाले स्टेट, नेशनल हाईवे से सरकारी शराब दुकान की दूरी 500 मीटर की दूरी है, लेकिन जिले में नियम के विरूद्ध सरकारी शराब की दुकाने संचालित हो रही है ।
ठेकेदार नियमों को ताक पर रख कर सरकारी शराब दुकान का संचालन कर रहे हैं । ना ही ग्राम पंचायत की जनसंख्या का अनुपालन , न राज्य, नेशनल स्टेट हाईवे के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा हैे । शिकायत में कहा गया कि बढ़े पैमाने शराब का अवैध परिहवन पड़ोसी राज्य में किया जा रहा है, जिसके फोटो वीडिया सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं । शराब कंपनी के गुंडे आम लोगों साथ ही आए दिन गुंडागर्दी करते हैं ।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी शिकायत पर जल्द जल्द अवैध शराब भंडार और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है । अगर आबकारी विभाग शिकायत को गंभीरता से नहीं लेकर कार्रवाई करने देरी करता है तो कांग्रेस आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेगी ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।