मिलावट पर नकेल कसते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है । त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने काकनवानी में किराना दुकान से 111 किलोग्राम प्रतिबंधित खुला सोयाबीन तल जब्त किया है । हांलाकि कार्रवाई गुरूवार को की गई इसकी जानकारी जनसंपर्क के माध्यम से शनिवार को जारी की गई । जिसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं । वहीं सोयाबीन का खुला किसके यहां जब्त इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है ।
मिलावट पर नकेल । 26 किलो खुला घी भी किया जब्त ।
जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग ने काकनवानी में कार्रवाई करते हुए 111 कि.मी. खुला सोयाबीन का तेल जब्त किया । जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 14500 रूपए बताई जा रही है । इसके अलावा 26 किग्रा. खुला घी, जिसकी अनुमानित कीमत 14500 रूपए, भी जब्त किया गया । मिलावट की शंका होने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है ।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल अलावा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग, नापतोल विभाग और खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग के की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न होटलों और किराना दुकानों की जांच की । कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश तोमर ने दो होटलों में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग होते पाया, जिसके तहत तीन घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए और प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
नापतोल निरीक्षक कपिल कदम ने बुरहानी किराना स्टोर पर मानक घोषणाओं की अनुपस्थिति में प्रकरण दर्ज किया। इसके साथ ही, खुले में पेट्रोल और डीजल जैसे अतिज्वलनशील पदार्थों की बिक्री कर रहे व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसे अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी