छिंदवाड़ा: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकराचौरई गांव की निवासी भुजलो बाई से फोन पर बात की और उनके साहस की सराहना की। शुक्रवार को भुजलो बाई ने खेत में सोते वक्त भेड़िए का सामना किया और अपने आत्मरक्षा में उसे मार गिराया, जिससे वे घायल हो गईं। मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई को 1 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की और उनके इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भुजलो बाई से फोन पर बात की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भुजलो बाई से फोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और इलाज की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छिंदवाड़ा के कलेक्टर को उचित उपचार के लिए निर्देशित किया और आवश्यकता पड़ने पर भोपाल में इलाज कराने के आदेश दिए।
साहसिक कृत्य की सराहना
मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना करते हुए कहा, “आपने जो साहस दिखाया वह प्रेरणादायक है। आपकी हिम्मत ने आपको इस कठिन परिस्थिति में विजयी बनाया।” इसके साथ ही उन्होंने भुजलो बाई के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भरोसा दिलाया और कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो उन्हें भोपाल एयरलिफ्ट भी किया जाएगा।
भेड़िए के हमले की घटना
यह घटना शुक्रवार सुबह अमरवाड़ा रेंज के तहत खकराचौरई गांव में हुई, जब भुजलो बाई (65) और दुर्गाबाई (55) खेत में सो रही थीं। इस दौरान भेड़िया अचानक उन पर हमला कर बैठा, जिससे भुजलो बाई का एक अंगूठा चबाया गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर दुर्गाबाई ने मदद की, लेकिन भेड़िए ने उन्हें भी गंभीर चोटें दीं।
आधे घंटे तक महिलाओं और भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा, इसके बाद भुजलो बाई ने पास पड़े फावड़े से भेड़िए पर वार किया और उसे मार डाला। इस संघर्ष के कारण दोनों महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती किया गया है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी