Jhabua Post - हेडर

मेघनगर–थांदला रोड पर 21-22 अप्रैल को रेलवे फाटक बंद रहेगा, वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

झाबुआ।
अगर आप मेघनगर से थांदला रोड की तरफ सफर करने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। रेलवे ट्रैक की मरम्मत और सड़क की सतह सुधार के काम के चलते लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 61 (मेघनगर–थांदला रोड सेक्शन) पर 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से लेकर 22 अप्रैल की रात 2 बजे तक रोड यातायात आंशिक रूप से बंद रहेगा।

img 20250420 wa00482314412093292841543

इस दौरान रास्ता पूरी तरह बंद तो नहीं होगा, लेकिन वाहन चालकों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। इसलिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं।

इन रास्तों से जा सकते हैं –

  • गेट नंबर 63 सी (थांदला रोड-बजरंगगढ़ के बीच स्थित रोड अंडर ब्रिज)
  • गेट नंबर 62 सी (मेघनगर–थांदला रोड के बीच वाला समपार फाटक, रोड अंडर ब्रिज)

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि यह काम ट्रैक और रोड की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में सफर और भी सुरक्षित और आरामदायक हो सके।

img 20250420 wa00478520892337723671022

तो अगर आप इस रूट पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा समय निकालकर वैकल्पिक रास्ता चुन लें, ताकि बेवजह की परेशानी से बच सकें।