रतलाम, मध्य प्रदेश | 24 अक्टूबर 2024: रतलाम के विनोबा नगर स्थित सीएम राईज स्कूल ने विश्व स्तर पर एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। लंदन की संस्था टी4 एजुकेशन द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में इसे इनोवेशन श्रेणी में “विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल” घोषित किया गया। यह उपलब्धि भारत के किसी सरकारी स्कूल द्वारा पहली बार हासिल की गई है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
टी4 एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ श्री विकास पोटा ने सीएम राईज विनोबा की टीम और मध्यप्रदेश सरकार को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि वैश्विक स्तर पर सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय शिक्षा की संभावना को दर्शाती है। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य संध्या वोहरा, उपप्राचार्य गजेन्द्रसिंह राठौर, शिक्षक, विद्यार्थी, और पालकगणों ने इस सफलता का जश्न मनाया।उपलब्धि की सराहना

विश्व प्रतियोगिता में भारत का नाम, रतलाम बना इनोवेशन कैटेगरी में नंबर 1
इस वर्ष 100 से अधिक देशों के स्कूलों ने चार श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की थी, जिसमें अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, और एशियाई देशों के प्रतिष्ठित निजी स्कूल शामिल थे। मार्च 2024 में रतलाम के सीएम राईज स्कूल को टॉप 10 स्कूलों में चुना गया था और 19 सितंबर को यह टॉप 3 में स्थान बनाने में सफल हुआ। अंततः 24 अक्टूबर को हुए वैश्विक घोषणा में इसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
महापौर ने दी बधाई ।
रतलाम के महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि पीएम श्री और सीएम राईज स्कूलों की अवधारणा का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करना था। रतलाम के सीएम राईज स्कूल ने इस सोच को साकार कर दिखाया है, जिससे नगर और राज्य में गर्व का माहौल है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।