अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश: जावरा पुलिस ने ट्रक सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतलाम। जावरा शहर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 पेटी अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 65,19,760 रुपये आंकी गई है।
रतलाम के जावरा से ट्रक में जा रही थी शराब
पुलिस अधीक्षक रतलाम, श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावरा शहर, निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन ने अपनी टीम को सक्रिय किया।
मुखबिर की सूचना पर 23 नवंबर 2024 को बंदी छोड़ दरगाह के पास आम रोड जावरा पर एक ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी में टाटा ट्रक (MP-14 HC 0147) में 500 पेटी अवैध शराब, 30 कट्टे पशु आहार के साथ बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- सुनील पिता ऋछु सिंह डाबर (25 वर्ष), निवासी आम्बुआ, जिला अलीराजपुर।
- रोहित पिता जाम सिंह जमरा (21 वर्ष), निवासी उदयगढ़, जिला अलीराजपुर।
जप्त सामग्री
- अवैध शराब: ब्लेंडर प्राइड, सिग्नेचर, रॉयल चैलेंज, मेकडॉवेल, बग पाइपर, मैजिक मोमेंट, और ऑल सीजन सहित कुल 500 पेटी (4325.4 बल्क लीटर), कीमत: ₹54,89,760।
- टाटा ट्रक: कीमत: ₹10,00,000।
- पशु आहार: 30 कट्टे, कीमत: ₹30,000।
कुल जप्त मश्रुका: ₹65,19,760।
मामले की जांच
रतलाम जिले के जावरा थाना में अपराध क्रमांक 371/2024 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, और उनकी पीआर रिमांड ली गई है। पुलिस पूछताछ के दौरान अवैध शराब के स्रोत और नेटवर्क का खुलासा करेगी।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी, प्रधान आरक्षक जाकिर खान, आरक्षक अजय दुबे, मृदंग सातपुते, राधेश्याम चौहान, रामप्रसाद मीणा, ललित जगावत, यशवंत जाट, राजेश पंवार, अंतिम चौहान, सुरेंद्रपाल सिंह, नारायण सिंह, सुगण सिंह, दीपेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अभय चौहान, विवेक शर्मा, सोनपाल और साइबर सेल प्रभारी राजा तिवारी व तुषार सिसोदिया की प्रमुख भूमिका रही।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें ।