रतलाम
रतलाम जिले के थाना बड़ावदा अंतर्गत हाटपीपल्या चौकी पर पदस्थ आरक्षक राकेश मोरी की ड्यूटी के दौरान 7 अक्टूबर 2024 को एक सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई थी। उनकी इस अप्रत्याशित और दुखद घटना के बाद पुलिस विभाग ने परिवार को मदद पहुंचाने की पहल की।
आज, 23 जनवरी 2025 को, गुरुवार के दिन, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार ने दिवंगत आरक्षक राकेश मोरी की पत्नी श्रीमती बुलबुल मोरी, पुत्र लक्षित मोरी और अन्य परिजनों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीएसपी (पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस) योजना के माध्यम से 1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया।
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी:
इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर श्री रवि पाटीदार, आरएमओ श्री शरद गोयल, डेस्क ऑफिसर श्री अर्पित भटवाल, मुख्य लिपिक उनि (अ) अर्चना अमेरिया, और सउनि (अ) जाकिर मंसूरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रतलाम पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा.

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने कहा, “आरक्षक राकेश मोरी ने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका यह योगदान अमूल्य है, और विभाग उनके परिवार के प्रति सदैव संवेदनशील रहेगा। यह सहायता उनके परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक प्रयास है।”
परिवार का आभार:
श्रीमती बुलबुल मोरी और परिजनों ने इस सहायता के लिए पुलिस विभाग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहायता उनके जीवन में स्थिरता लाने में सहायक होगी।