Jhabua Post - हेडर

रासायनिक कचरे का विरोध : मशाल यात्रा निकाली

रासायनिक कचरे का विरोध : मशाल यात्रा निकाली

भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े यूनियन कार्बाइड के 12 कंटेनर रासायनिक कचरे को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में लाए जाने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। गणतंत्र दिवस की शाम को कई सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर मशाल यात्रा निकाली। शाम 7 बजे हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा शुरू हुई।

रासायनिक कचरे का विरोध ।

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के नेतृत्व में पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, कई मजदूर यूनियनों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा हाउसिंग बोर्ड, सीसी पावर चौराहा, छत्रछाया कॉलोनी, मनवानी कॉलोनी होते हुए महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर समाप्त हुई।

3 जनवरी को हुए बंद के दौरान हुई अशांति के मद्देनजर इस बार पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सीएसपी, एसडीओपी सहित 6 थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

प्रशासन ने जारी किए आश्वासन जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग 6 जनवरी से लगातार जनसंवाद कर रहे हैं। कलेक्टर से लेकर तहसीलदार तक के अधिकारी स्कूलों, कारखानों और हाट-बाजारों में जाकर लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि इस कचरे से कोई खतरा नहीं है। रसायन विशेषज्ञों की मदद से तैयार किए गए पैम्फलेट भी बांटे जा रहे हैं। जिनमें कचरा निष्पादन की प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई है।

इसके पहले भी कचरे को लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुका है । और लोग सड़कों पर उतर चुके हैं । लोगों का कहना है कि कचरा जहरीला है तो इसे पीथमपुर में लाकर क्यों जलाया जा रहा है । वहीं शासन-प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को समझाया जा रहा है कि कचरे को सावधानी-सतर्कता के साथ पूरी एहतियात के साथ नष्ट किया जाएगा, किसी तरह का नुकसान नहीं होगा । लेकिन अब लोगों के मन में आशंका बनी हुई है, और लोग इसका विरोध कर रहे हैं ।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।