राहुल गांधी के मंच पर लग गई बीजेपी उम्मीदवार की तस्वीर ।

कांग्रेस में काम किस तरह हो रहा है, लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कितनी गंभीर है, इसको लेकर सवाल उठते रहते हैं । ऐसा एक मामला सिवनी में सामने आया है, जहां राहुल गांधी की सभा के ठीक पहले मंच पर बीजेपी उम्मीदवार की तस्वीर पोस्टर में दिखाई दी । जैसे ही मामला सामने हर कोई हैरत में पड़ गया । आनन-फानन में बीजेपी उम्मीदवार तस्वीर को ढका गया । अब इस तस्वीर विवाद को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने है ।

मामला सिवनी के धनौरा का है । सोमवार को राहुल गांधी की सभा से जुड़ा हुआ है । सोमवार को राहुल गांधी ने यहां चुनावी सभा को संबोधित किया । मंडला संसदीय क्षेत्र में सिवनी के धनौरा में राहुल गांधी की चुनावी सभा के मंच पर बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर ने खूब चर्चा बटोरी । जैसे इसके पता चला तस्वीर को छुुपाया गया । अब इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने है ।

राहुल गांधी के मंच पर लग गई बीजेपी उम्मीदवार की तस्वीर ।

राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में पहुंचे सभा करने ।

मंडला से कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम ने तो यहां तक दावा कर दिया कि फग्गनसिंह कुलस्ते कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं, इसलिए उनकी तस्वीर लगाई । तो उधर बीजेपी उम्मीदवार फग्गनसिंह कुलस्ते ने चुटकी लेते हुए कहा वे तो हर किसी के दिल में बसे हैं, कांग्रेस दिले में भी , इसलिए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर लिया । फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि राहुल गांधी के आने का फायदा बीजेपी को ही मिलता है, जहां जहां भी राहुल जाते हैं वहां बीजेपी की जीत पक्की हो जाती है ।

राहुल गांधी ने सिवनी के धनौरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा मौजूदा दौर में दो तरह का भारत बन गया है, अमीरों का अलग-गरीबों का अलग, कांग्रेस पार्टी इसी खाई को पाटने का काम करेगी । कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल गांधी की सभा से कांग्रेस आदिवासी क्षेत्र मंडला में फायदा मिलेगा । यहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत है ।

वहीं बीजेपी भी अपनी जीत का दावा कर रही है । लेकिन जनता की उम्मीदों पर खरा कौन उतरेगा ये 4 जून को पता चलेगा । फिलहाल चुनाव प्रचार जोरों पर है, दोनों ही पार्टियां और चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने वाले लोग प्रचार अभियान में वयस्त हैं । मंडला लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी