लॉ कॉलेज बने लेकिन किसी आदिवासी परिवार का नुकसान ना हो- विक्रांत भूरिया ।

लॉ कॉलेज को लेकर झाबुआ विधायक ने प्रशासन से चर्चा की है । झाबुआ से 8 किमी दूर देवझिरी में बनने जा रहे लॉ कॉलेज को लेकर विरोध की स्थिति बन रही है । जिस जगह का पर 7 करोड़ 59 लाख की लागत से लॉ कॉलेज का भवन बन रहा है, वहां पर पहले से रहे आदिवासी परिवारों के घर और जमीन आ रही है । और इसी को लेकर ग्रामीण विरोध भी कर रहे हैं । इसी को लेकर झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने कलेक्टर और प्रशासन से मामले में चर्चा करते हुए कहा कि लॉ कॉलेज बने लेकिन किसी आदिवासी परिवार का भी नुकसान ना हो, ऐसा कोई हल निकाला जाना चाहिए ।

लॉ कॉलेज बने लेकिन किसी आदिवासी परिवार का नुकसान ना हो- विक्रांत भूरिया ।

विधायक भूरिया ने कहा कि झाबुआ लॉ कॉलेज की मांग लंबे समय से युवा कर रहे हैं, जो अब जाकर पूरी हो रही है । लेकिन जहां भवन बनना है वहां पहले आदिवासी परिवारों के मकान हैं । जिससे विरोध की स्थिति बन रही है । विधायक भूरिया ने झाबुआ कलेक्टर से मामले में चर्चा करते हुए आग्रह किया कि आदिवासी समाज का नुकसान ना हो , पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, शासन से मकान और मुआवजा दिया जाए । उनके रहने संबंधी समुचित व्यवस्था की जाए ।

लॉ कॉलेज को लेकर विधायक ने की कलेक्टर से चर्चा ।

विधायक भूरिया से चर्चा के बाद झाबुआ कलेक्टर ने भी विधायक को आश्वस्त किया की किसी भी आदिवासी परिवार का नुकसान नहीं होगा । जहां रहे उसके आसपास ही उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।