Jhabua Post - हेडर

लोकसभा चुनाव- घर पर ही कर सकते हैं मतदान, क्या आप जानते होम वोटिंग की सुविधा किसे मिलती है .

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है । आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है । मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां कि 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे । प्रदेश में 5 करोड़ 65 लाख 50 हजार मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे ।

लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग की सुविधा ।

चुनाव आयोग चुनावों में होम वोटिंग की सुविधा भी दे रहा है । लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस बार ये सुविधा 85+ मतदाताओं को मिलेगी । विधानसभा चुनाव 2023 में होम वोटिंग की सुविधा 80+ मतदाताओं को दी जा रही थी । इसके लिए 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग मतदाता भी होम वोटिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं । इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा रहेगी ।

लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 2 लाख 89 हजार मतदाता 85+ उम्र के हैं । वहीं दिव्यांग मतदातोँ की संख्या मध्यप्रदेश में 5 लाख 89 हजार है । प्रदेश में 80+ मतदाताओं की संख्या 6 लाख 99 हजार है । वहीं 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 16 लाख 49 हजार है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।