लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा इस बार नई पहल करने जा रही है । बीजेपी घोषणा पत्र तैयार करने के पहले आम लोगों से भी उनके सुझाव लेगी । इसके लिए बीजपी ने अभियान शुरू किया है । जो 15 मार्च तक चलेगा । इस अभियान के जरिये सीधे या फिर मिस्डकॉल करके आम लोग भी अपने सुझाव बीजेपी को दे सकते हैं । बीजेपी ने लोगों के सुझाव के लिए एक नंबर 9090902024 भी जारी किया जहां लोग अपने विचार साझा कर सकते हैं ।
मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा पत्र समिति के सदस्य दौलत भावसार और लक्ष्मण सिंह नायक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए जानकारी दी । उनके साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष भानू भूरिया, और रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के संयोजक किशोर शाह, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी और लोकसभा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार भी मौजूद थे ।
लोकसभा चुनाव के लिए लोगों से लेगी बीजेपी राय ।
दौलत भावसार ने कहा कि यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है , जहां पर बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता लोगों के पास पहुंचे या उनके अमूल्य सुझाव दिए । अभियान के तहत रथ भी लोगों तक पहुंचेगा । इन सुझाव में से चयनित सुझावों को पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी । उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि देश हित में राष्ट्र निर्माण में लोग अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़कर अपने सुझाव पहुंचाएं पार्टी तक पहुंचाएं ।
दौलत भावसार ने बताया 15 मार्च तक पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी सुझाव आमंत्रित कर रही है। जिनके आधार पर संकल्प पत्र बनाया जाएगा। महिला , किसान , मजदूर , युवा , व्यापारी , बुद्धिजीवी और पत्रकार सहित समाज के प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति अपने सुझाव भाजपा को दे सकता है। भाजपा जो अपना संकल्प पत्र बनाती है, उसी के आधार पर कार्य करते हुए अपनी घोषणा और योजनाओं को धरातल पर उतारती है।आगामी दिनों में आमचुनाव के तहत प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में दो प्रचार वाहन ( वीडियो वेन ) संपूर्ण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए , आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण हेतु जन-जन का भाजपा को सहयोग करने की अपील करते नजर आएंगे ।
भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा इस संसदीय क्षेत्र सहित देश के संपूर्ण विकास में हर वर्ग की भूमिका हो , इस दृष्टि से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। लोकसभा संयोजकश्री किशोर शाह ने कहा समाज के प्रत्येक वर्ग को भाजपा के संकल्प पत्र के निर्माण में अपनी भूमिका के लिए आगे आना चाहिए। प्रत्येक नागरिक अपने सुझाव नमो ऐप पर भी भेज सकते हैं। नमो एप पर संकल्प पत्र को लेकर एक अलग सेक्शन बनाया गया है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।