लोकसभा चुनाव 2024- पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव, कौन किसके सामने ।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है । मध्यप्रदेश की 29 में से 6 सीटों पर मतदान पहले चरण में होना है । इन 6 सीटों में छिंदवाड़ा, बालाघाट,शहडोल,मंडला,जबलपुर और सीधी शामिल है । इन 6 सीटों में से 5 पर बीजेपी के उम्मीदवार पिछला चुनाव जीते , जबकि छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के नकुलनाथ सांसद बने थे ।

छिंदवाड़ा सीट पहले चरण की सबसे बड़ी हॉट सीट मानी जा रही है । यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेट नुकलनाथ मैदान में है । वे दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं । पिछला चुनाव अच्छे खासे अंतर से जीते थे । लेकिन इस चुनाव में बीजेपी कांग्रेस और कमलनाथ को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है । कुछ विधायक और छिंदवाड़ा मेयर के अलावा कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले लोग भी पिछले दिनों बीजेपी ज्वाईन कर चुके हैं ।

लोकसभा चुनाव 2024- एमपी का पहला चरण । छिंदवाड़ा बनी हॉट सीट ।

ऐसे में इस बार कमलनाथ , कांग्रेस और उनके बेटे के लिए राह आसान नहीं होने वाली है । हालांकि 2019 के चुनाव में प्रचंड मोदी लहर होने के बाजवूद कांग्रेस ये सीट जीतने में कामयबा हुई थी । ऐसे में राजनीति के धूरंधर माने जाने वाले कमलनाथ बीजेपी को आसानी उनके दावे पूरे नहीं करने देंगे । बीजेपी इस बार 29 की 29 सीटें जीतने का दावा कर रही है ।

छिंदवाड़ा से नकुलनाथ के सामने बीजेपी ने बंटी साहू को उतारा है । दल-बदल और बदले हुए समीकरणों के बीच छिंदवाड़ा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है । 19 अप्रैल को यहां मतदान होना है । कांग्रेस और कमलनाथ के लिए ये परंपरागत सीट रही है । कमलनाथ यहां से केवल एक बार सांसद का चुनाव हारे हैं । जब उन्होंने अपनी पत्नी अलकानाथ को सांसद पद से इस्तीफा दिलवाकर उपचुनाव करवाया था ।

1997 के इस उपचुनाव में जनता ने थोपे गए चुनाव के लिए कमलनाथ को जिम्मेदार माना और उन्हें हार का स्वाद चखाया । हालांकि उसके बाद से लगातार कमलनाथ इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं । साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वे यहां से विधायक बने और फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री । 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने विधायक का चुनाव लड़ा । 2019 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ ने अपनी जगह बेटे नकुलनाथ को चुनाव लड़वाकर सांसद बनवाया । 2024 के चुनाव में एक बार फिर नकुलनाथ मैदान में हैं ।

जबलपुर सीट से इस बार बीजेपी ने नए चेहरे आशीष दुबे को मैदान में उतारा है । 2019 का लोकसभा चुनाव यहां से राकेश सिंह जीते थे । विधानसभा चुनाव में राकेश सिंह विधायक बने और फिलहाल मोहन सरकार में मंत्री है । जबलपुर सीट पर 7 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो भी किया । रोड़ में उमड़ी जबरदस्त बता रही है कि मोदी की लोकप्रियता का मौजूदा दौर में कोई सानी नही ।

प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाली जबलपुर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने जा रहे हैं, कांग्रेस ने जबलपुर से दिनेश यादव को मैदान में उतारा है ।

मंडला लोकसभा सीट पर पूर्व केन्द्रीय मंंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं । कांग्रेस ने फग्नन सिंह कुलस्ते के सामने अपने विधायक और कलमनाथ सरकार में मंत्री रह चुके ओमकार सिंह मरकाम को उतारा है । आदिवासी बाहुल्य सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है । मंत्री रहते हुए फगन्नसिंह कुलस्ते को बीजेपी ने साल 2023 के विधानसभा चुनावों में मैदान में उतारा था . फग्गन सिंह कुलस्ते विधायक का चुनाव हार गए थे,

2014, 2019 के बाद अब तीसरी बार सांसद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं । जनता 19 अप्रैल को ईवीएम का बटन दबाएगी और 4 जून को पता चलेगा की मंडला की जनता के मन में क्या है ।

सीधी लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट से कांग्रेस के पूर्व मंत्री रहे कमलेश्वर पटेल चुनाव लड़ रहे हैं । उनका मुकाबला बीजेपी के डॉ. राजेश मिश्रा से होने जा रहा है । पिछली बार सीधी सीट से बीजेपी जीती थी ।

कमलेश्वर पटेल को उम्मीद है कि इस बार जनता कांग्रेस को चुनेगी । उधर बीजेपी उम्मीदवार मोदीर सरकार की उपलब्धियों और विकास के नाम पर जनता के बीच में हैं । यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं, बीजेपी के बागी अजयप्रताप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़े रहे हैं ।

शहडोल सीट से बीजेपी ने हिमाद्री सिंह को टिकट दिया है । कांग्रेस की ओर से विधायक फुंदेलाल मार्को चुनाव लड़ रहे हैं । बालाघाट सीट से बीजेपी ने नए चेहरे को मौका दिया है । बीजेपी ने यहां से भारती पारधी को उतारा है ।

कांग्रेस की ओर से सम्राट सरस्वार है । वे फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष हैं । उनके पिता अशोक सरस्वार भी 2 बार बालाघाट के विधायक रहे हैं । बालाघाट में मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है । यहां बसपा की ओर से कुंकर मुंजारे चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं । मूंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे इस वक्त बालाघाट से कांग्रेस की विधायक हैं ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी