झाबुआ – वन एवं वन्य प्राणी संगठन कर्मचारी संघ की तहसील शाखा झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक आज मोजीपाड़ा में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारी प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति में तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से श्री मानसिंह भूरिया (कार्यवाहक वनपाल) को तहसील अध्यक्ष चुना गया, जबकि बापू सिंह बिलावल (वनपाल) को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा, नेमसिंह मेड़ा को तहसील सचिव नियुक्त किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी में अन्य प्रमुख पदों पर निम्नलिखित नियुक्तियाँ की गईं:
- सह-सचिव – दीपक चौहान
- कोषाध्यक्ष – छगनलाल कटारा
- संगठन महासचिव – कर सिंह अमलियार
- संरक्षक – अमित सिंह चौहान
- मीडिया प्रभारी – बिपिन मावी
- प्रवक्ता – जवार नायक
- मंत्री – सुनील सिंह, एडविन भिंडे
- कार्यकारी सदस्य – कांतिलाल खराड़ी, तोसिफ खान
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वे वन एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे। बैठक में वन कर्मचारियों की समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर भी चर्चा की गई!