Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

विक्रांत भूरिया: भारी बारिश से फसलें प्रभावित, किसानों को तत्काल मुआवजा मिले – सीएम से मांग

झाबुआ: विक्रांत भूरिया ने सीएम से की मांग । मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले समेत प्रदेशभर में हुई भारी वर्षा ने किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया है। इस आपदा को देखते हुए झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की है। डॉ. भूरिया ने पत्र में किसानों की दयनीय स्थिति को उजागर करते हुए फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि आने वाली फसल के लिए किसानों को खाद और बीज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसान अपने खेतों में जल्द बुआई शुरू कर सकें।

भारी बारिश सोयाबीन और मक्का की फसलों को ज्यादा नुकसान ।

विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने अपने पत्र में बताया कि झाबुआ जिले के प्रमुख कृषि उत्पादन सोयाबीन और मक्का की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी हैं। जिले की ज्यादातर खेती योग्य भूमि जलमग्न हो गई है, जिसके कारण खेतों में पानी भर गया और फसलें सड़ने लगी हैं। सोयाबीन की फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने इसे नष्ट कर दिया। इस तबाही से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और उनकी आजीविका पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

झाबुआ जिले में कई जगहों से तस्वीरें सामने आ रही हैं कि बारिश के चलते सोयाबीन की खड़ी फसल का ही अंकुरण हो गया है । वहीं कई खेत तालाब बन गए हैं, जिससे सोयाबीन की फसल काफी बुरा असर पड़ा है । सोयाबीन की एमएसपी 6 हजार प्रति क्विंटल करने की मांग पहले किसान सरकार से कर रहे हैं, ऐसे में मौसम की ये दोहरी मार किसानों पर पड़़ी है ।

 विक्रांत भूरिया की  तत्काल राहत और मुआवजा की मांग

विधायक ने यह भी बताया कि इस प्राकृतिक आपदा का असर किसानों के आगामी त्योहारों जैसे नवरात्रि और दीपावली पर भी पड़ेगा, क्योंकि उनकी आय के मुख्य स्रोत समाप्त हो चुके हैं। जिले के किसानों को आगामी फसल चक्र में गेहूं और चने की बुआई करनी थी, लेकिन मौजूदा फसलों के नष्ट हो जाने से उनके पास बुआई के लिए आवश्यक बीज और खाद जुटाना मुश्किल हो गया है।

उद्यानिकी फसलें भी प्रभावित

डॉ. भूरिया ने बताया कि जिले के किसानों द्वारा टमाटर, मिर्च और शिमला मिर्च जैसी उद्यानिकी फसलों की खेती भी प्रभावित हुई है। भारी वर्षा के कारण इन फसलों को भी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की आय में भारी गिरावट आई है। साथ ही, दलहन और तिलहन की फसलें भी व्यापक नुकसान की चपेट में आ गई हैं।

विधायक ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत गंभीर है। लगातार हो रही बारिश से न केवल उनकी मौजूदा फसलें खराब हुई हैं, बल्कि उनके लिए आगामी रबी फसलों की बुआई भी असंभव हो गई है। इससे किसान भारी कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं।

विक्रांत भूरिया की सीएम से तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग ।

डॉ. विक्रांत भूरिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि किसानों के नुकसान का त्वरित सर्वे किया जाए और उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल किसानों की आजीविका के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि पूरे जिले की सामाजिक और आर्थिक स्थिरता के लिए भी आवश्यक है।

कृषि क्षेत्र में संकट

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक वर्षा के कारण फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। इस संकट में किसानों की स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई है, और यदि उन्हें शीघ्र सहायता नहीं मिली, तो प्रदेश के कई किसानों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया के इस पत्र ने इस समस्या को सरकार के सामने रखा है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही किसानों को राहत मिलेगी।

झाबुआ और अन्य प्रभावित जिलों के किसानों को अब उम्मीद है कि सरकार उनके लिए शीघ्र राहत उपायों की घोषणा करेगी और उन्हें इस संकट से उबारने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।