Ratlam जिले के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार को विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपों से बरी कर दिया है । 29 साल की युवती ने डोडियार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत की थी । साल 2022 में कमलेश्वर डोडियार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था । 2023 में कमलेश्वर डोडियार भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर सैलाना से विधायक का चुनाव जीत गए । एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई के बाद 6 अगस्त को कोर्ट ने विधायक कमलेश्वर डोडियार को आरोपों से बरी कर दिया ।
विधायक कमलेश्वर डोडियार पर युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का लगाया था आरोप ।
युवती ने डोडियार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संंबंध बनाने और पुलिस में शिकायत करने पर जान मारने की धमकी दी थी । युवती की शिकायत के बाद रतलाम के दीनदयाल नगर थाने में मामला दर्ज हुआ था । युवती ने यह भी शिकायत की थी, कमलेश्वर डोडियार ने उनकी एक कथित तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे उनकी बदनामी हुई । कमलेश्वर डोडियार रतलाम जिले के सैलाना से हैं, और सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं । कमलेश्वर डोडियार ने 2023 में सैलाना से विधायक का चुनाव लड़ा । कांग्रेस और बीजेपी को पटखनी देते हुए वे यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।