संतान की चाह में एक महिला को भारी पड़ गई । झाबुआ जिले में बच्चे की चाहत में महिला ने बाबा और तांत्रिक विद्या का सहारा लिया, महिला की चाहत तो पूरी नहीं हुई,महिला को जान जरूर गंवाना पड़ी ।
जिला चिकित्सालय में गुरूवार सुबह एक मामला सामने आया जिसमें एक महिला को शादी के बाद बच्चे नहीं होने के चलते मजबूरी में अंधविश्वास का सहारा लेना, एक परिवार को इतना भारी पड़ गया की महिला को जान गवांना पड़ गई। महिला के परिजनों ने बताया की महिला को शादी के बाद से बच्चे नहीं हो रहे थें। जिसके चलते महिला को एक देवी स्थान पर गोद भराई के लिए ले जाया गया था। जहां उस महिला को उपरी बाधाएं हटाने के नाम पर भौपे ने लोहे की जंजीरों से पीटा, जिसके चलते कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

संतान की चाह ले गई तांत्रिक के पास ।
झाबुआ जिले के नांगलवाट बड़ी की गांव 32 साल की मजीला पति प्रकाश डामोर को शादी के बाद से ही बच्चें नहीं हो रहे थें। जिसके चलते उन्होने डॉक्टरों से लेकर दवाईयों तक का सहारा लिया लेकिन निराशा ही हाथ लगी। जिसके बाद किसी ने परिजनों को बताया की राणापुरा फाटक पर एक स्थान है, जहां देवी की सवारी आती है और गोद भराई करते है। गोद भराई के बाद जिस महिला को बच्चें नहीं होते उनको बच्चें हो जाते है।
इस बात सें प्रभावित होकर आखिरकार महिला के ससुराल एवं मायके वालों को पर विश्वास करना पड़ा। जिसके बाद महिला के ससुराल और मायके वाले दोनों पक्ष मिलकर महिला को अपने साथ राणापुर फाटक स्थित माताजी के मंदिर ले जाते है। जहां सुबह करीब 9 बजे के आसपास आरती होने के बाद महिलाओं को अंदर करके पुरूषों को बाहर कर दिया गया। उसके बाद माताजी की जिसे सवारी आना बतलाया जाता है, उसके द्वारा महिला को उपरी हवाओं एवं बाधाओं का चक्कर बताया और उसकी लोहे की जंजीर सें पीटाई करना प्रारंभ कर दी।
जिसके चलते महिला चौटील होकर बदहवास हो गई। जिसके बाद महिला को करीब दोपहर को 1 बजे बाहर खुले में लैटाने का बोल दिया जाता है। बदहवास हुई महिला को करीब तीन घंटे तक बाहर लेटी रही। जिसके बाद परिजनों ने महिला को उठाया तो महिला का मन घबराने लगा जिसके बाद उन्हे भौपें ने कहां की डॉक्टर के पास ले जाकर ईलाज करवा लों महिला ठीक हो जाऐंगी।
उसके बाद परिजन महिला को उपचार के लिए झाबुआ के लिए निकलते है इसी दौरान कुछ दूरी का सफर तय करते ही उस महिला की तबीयत अधिक बिगडने लगती हैै जिसके बाद परिजनों द्वारा महिला को एम्बुलेंस की सहायता सें जिला चिकित्सालय लया जाता है। जहां उसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा परिजनों के बतायें अनुसार मर्ग कायम कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।