सफाई कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन, मंत्री निर्मला भूरिया को बताई समस्या ।

झाबुआ नगरपालिका सफाई कर्मचारियों ने महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया को ज्ञापन सौंपा । सफाई कर्चमारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उन्हें 4 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला , जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ना तो वो बच्चे के स्कूल की फीस चुका पा रहे हैं, ना ही किराना का बिल चुका पा रहे हैं और ना ही कर्ज की किस्तें चुका पा रहे हैं । सफाई कर्मचारी ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनको बकाया वेतन के साथ-साथ समय पर वेतन भुगतान किया जाए ।

सफाई कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन

सफाई कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन, मंत्री ने दिया भरोसा ।

महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया नगरपालिका कर्मचारियों की बात सुनने के बाद उनकी समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया है । आपको बता दें कि सफाई कर्मचारी दो बार वेतन समेत विभिन्न मांगो लेकर हड़ताल कर चुके हैं । नगरपालिका से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने हड़ताल खत्म की थी ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।